Chhattisgarh

आयुष्मान पखवाड़ा प्रचार-प्रसार रथ को सीएमएचओ ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश शांडिया के द्वारा कार्यालय परिसर में आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य जिला एवं प्रदेश के आयुष्मान कार्ड पंजीयन से छूटे हुए हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आम जनता को आभा आई.डी. बनाने हेतु प्रेरित किया जाना है जिस हेतु आभा बनाओ, डिजिटल हो जाओ का प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाना है। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसके तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन से छूटे हुये पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर जाकर बनाने का कार्य किया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों से संपर्क कर अपना तथा अपने परिवार के छूटे हुए सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उक्त योजना का लाभ प्राप्त करें।

आयुष्मान कार्ड पंजीयन अथवा बनाने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जो कि पूर्ण रूप से निःशुल्क है।

Related Articles

Back to top button