रामपुर नांव और खड़बड़ा घाट में मूर्ति विसर्जन: सिंहावल विधानसभा में 300 से अधिक मूर्तियों का हुआ विसर्जन, रास्ता संकरा होने से हुई परेशानी

[ad_1]
सीधीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सोन नदी के जोगदहा घाट को प्रतिबंधित कर देने पर मूर्ति विसर्जन की संख्या में पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी इजाफा हुआ। वहीं भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली। साथ ही मां भक्तों ने नम आंखों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित की। मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने लाइट की व्यवस्था की थी।
रास्ता संकरा होने की वजह से हुई परेशानी
अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़बड़ा में एकलौता विसर्जन घाट बनाया गया। प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत नदी के घाट तक सिंगल रोड बनाई गई है। जिसमें की कई बस्तियां भी रोड में शामिल है। रास्ता संकरा होने की वजह से केवल एक ही वाहन प्रवेश कर सकता है।
प्रशासन ने की लाइट की व्यवस्था
परौहा थाना प्रभारी अमिलिया केदार ने बताया कि आवागमन के लिए दो रूट बनाई गई थी। बरसात होने की वजह से रास्तों में पानी भर जाने की वजह से जाम की स्थिति निर्मित हुई। नायब तहसीलदार आरडी साकेत ने कहा कि लगभग 6 बजे तक 250 से 300 मूर्तियों का विसर्जन हो चुका है। घाट पर पूरी लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। राजस्व विभाग का पूरा अमला और स्वास्थ्य विभाग के साथ अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। हां, रोड संकरा होने की वजह से थोड़ा दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Source link