Chhattisgarh

अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, टीचर्स-बच्चों समेत 10 घायल…

कवर्धा ,13 नवंबर। भोरमदेव पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों की बस तालपुर गांव के पास दुर्घटना की शिकार हो गई। इस घटना में टीचर्स और बच्चे समेत 10 लोग घायल हो गए है।

बताया जा रहा है कि जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अल्फा स्कूल के टीचर्स, स्टाफ और बच्चे भोरमदेव (कवर्धा) में पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे। बस जैसे ही तालपुर गांव पहुंची, यहां सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर सहसपुर लोहारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button