असफलता से घबरायें नहीं , जीवन में सीख लेते हुये आगे बढ़ें – उपराष्ट्रपति धनखड़

(प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को मिली उपाधि)
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उपाधि और गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को अग्रिम जीवन की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास एकता और समानता के प्रतीक थे , हमें उनकी शिक्षाओं और संदेशों से प्रेरित होकर आगे बढ़ना चाहिये।
उन्होंने युवाओं को बदलती तकनीकी से तालमेल बैठते हुये कौशल एवं नवाचार के साथ आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि जीवन में कभी भी असफलता से घबरायें नहीं बल्कि उससे सीख लेते हुये आगे बढ़ें। उन्होंने विश्वास और साहस के साथ आगे बढ़ते हुये राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिये युवाओं को प्रोत्साहित किया। समारोह में सत्र 2022-23 के 78 एवं 2023-24 की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 77 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण मंडित पदक , 09 दानदाता पदक , 01 गुरू घासीदास पदक तथा 01 कुलाधिपति पदक सहित 85 पदक प्रदान किये गये। इसके साथ ही सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023-24 के कुल 122 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत रुद्राक्ष का पौधा लगाकर वृक्षारोपण का संदेश दिया।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने समारोह में आगे कहा कि समावेशी विकास भारत की परंपरा का हिस्सा रहा है। विकास का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे , ऐसा हमें प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सुशासन के संकल्प के साथ भारत विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है , रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अवसरों को पहचानने और नवाचारों के साथ निरंतर आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया। उप राष्ट्रपति ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज बाहुल्य राज्य है और यहां समृद्धि की काफी संभावनायें हैं , इसलिये विकास की ऐसी रणनीति बनायें जिससे सामूहिक समृद्धि बढ़े और जन-जन का विकास संभव हो। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में नक्सली उन्मूलन की दिशा में काफी अच्छे प्रयास हुये हैं और इन क्षेत्रों में विकास की रफ्तार भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जनजातियां छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की स्रोत है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि विश्वविद्यालय भारत के विशिष्ट शैक्षणिक , श्रेणीबद्ध स्वायत्त संस्थानों में से एक है। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुसंधान , पेटेंट और प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशन में विश्वविद्यालय द्वारा की गई प्रगति विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय , एक ऐसी संस्था है जिसने लगातार छत्तीसगढ़ में शिक्षा और ज्ञान के मार्ग को रौशन किया है।राज्यपाल ने सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह उपलब्धि उनके वर्षों के समर्पण , दृढ़ता और कड़ी मेहनत की पराकाष्ठा का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदासजी महान संत , जिनके नाम पर इस विश्वविद्यालय का नामकरण किया गया है। सत्य , अहिंसा , करुणा और सद्भाव की उनकी शिक्षायें हम सभी के लिये मार्गदर्शक के रूप में काम करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विविधता का सम्मान करें और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखें। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्र-छात्राओं के लिये केवल एक औपचारिकता नहीं है। यह एक अच्छा अवसर है जो बदलाव , आत्ममंथन और प्रेरणा का प्रतीक है। हमारे लिये गर्व का अवसर और बढ़ जाता है कि छत्तीसगढ़ का इकलौता केन्द्रीय विश्वविद्यालय महान संत बाबा गुरू घासीदासजी के नाम पर स्थापित है जो ज्ञान , समावेशिता और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक है और अपनी स्थापना के समय से ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने छत्तीसगढ़ की बौद्धिक प्रगति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी प्रतिष्ठा केवल हमारे राज्य तक में सीमित नही है बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी फैली है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत विश्व गुरू के रूप में विख्यात रहा है , इसके पीछे नालंदा और तक्षशिला जैसे ज्ञान विज्ञान से समृद्ध विश्वविद्यालय रहे हैं। इस विश्वविद्यालय ने केवल शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल नहीं की है बल्कि एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है कि किस तरह से एक शिक्षण संस्थान समाज की जरूरतों को पूरा कर सकता है। सीएम साय ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्वाभिमान थाली योजना , सारथी योजना , सुदामा योजना , श्रवण हेल्पलाइन और हेल्दी यूनिवर्सिटी मूवमेंट जैसे अभिनव प्रयास यहां हुये हैं। विश्वविद्यालय ने नवाचारों के जरिये यह सुनिश्चित किया है कि हर छात्र को ना केवल शिक्षा मिले बल्कि एक बेहतर जीवन जीने का मौका भी मिले। समानता , सशक्तिकरण और स्थिरता पर आधारित ये सभी प्रयास छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के साथ गहराई से जुड़े हैं। गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने शिक्षा को आधुनिक युग की चुनौतियों और अवसरों के साथ जोड़ते हुये एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपकी उपलब्धियां यहां दिखाती हैं कि छत्तीसगढ़ के हृदय में स्थित एक विश्वविद्यालय कैसे ज्ञान और नवाचार का वैश्विक केंद्र बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में दुनियाँ आपको चाहे कितनी भी दूर ले जाये लेकिन आप विनम्रता , सहानुभूति और दृढ़ता के मूल्यों को हमेशा याद रखें। आप केवल छत्तीसगढ़ के ही नहीं बल्कि भारत जैसे महान राष्ट्र का भविष्य हैं। आपकी क्षमतायें रचनात्मकता और प्रतिबद्धता भारत की प्रगति को आकार देगी। इस अवसर पर केन्द्रीय आवासन शहरी एवं राज्यमंत्री तोखन साहू , प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव , विधायक अमर अग्रवाल , धरम लाल कौशिक , धर्मजीत सिंह , सुशांत शुक्ला सहित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल , राष्ट्रीय शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रमुख डॉ. अतुल भाई कोठारी सहित शिक्षाविद , अनुसंधानकर्ता और बड़ी संख्या में विद्यार्थी-अभिभावक , जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।