अवैध शराब परिवहन करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – अनिमेश पावर प्लांट के सामने मेन रोड ग्राम केशला में मोटर साइकिल से अवैध रूप से देशी मशाला शराब परिवहन करते आरोपी को करहीबाजार चौकी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार “आपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा आरोपी रामकुमार अंजान को अनिमेश पावर प्लांट के सामने में मेंन रोड ग्राम केशला मे घेराबंदी कर अवैध रूप से देशी मशाला शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक नीला रंग के थैला के अंदर रखे 32 पाव देशी मशाला शराब कुल 5.760 बल्क लीटर , देशी मशाला शराब कीमती 3520 एवं एक पुरानी इस्तेमाली मोटर साइकिल हीरो होण्डा क्रमांक सीजी 04 डीएन 1973 जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस चौकी करहीबाजार में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से करही पुलिस चौकी ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
रामकुमार अंजान उम्र 50 वर्ष ग्राम – करहीबाजार , पुलिस चौकी – करहीबाजार , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)