Entertainment

अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की ‘किसिक’ में दिखेगी गजब केमिस्ट्री! 24 नवंबर, शाम 7:02 बजे होगा गाना रिलीज

मुंबई। पुष्पा 2: द रूल के लिए उत्साह और भी बढ़ गया है, क्योंकि नया गाना “किसिक” 24 नवंबर को शाम 7:02 बजे दुनिया भर में रिलीज होने वाला है। ये गाना हाई-एनर्जी बीट्स और अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के साथ धमाका करने वाला है! यह जोशीला गाना फिल्म का एंथम बनने जा रहा है। अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जबरदस्त केमिस्ट्री और बेहतरीन डांस मूव्स ने स्टेज पर तहलका मचा दिया है। अपनी अलग पहचान और दमदार अंदाज के लिए फेमस अल्लू अर्जुन एक बार फिर दर्शकों को लुभाने वाले हैं, वहीं श्रीलीला अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से गाने को और खास बनाएंगी।पटना में पुष्पा 2 के मच अवेटेड ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च के बाद, मइथ्री मूवी मेकर्स ने गाने का नया पोस्टर शेयर करते हुए एक कैप्शन में लिखा है, #Kissik 📸 #Pushpa2TheRule का यह गाना 24 नवंबर को शाम 7:02 बजे से दुनियाभर में रिलीज हो जाएगा आइकॉन स्टार @alluarjunonline और डांसिंग क्वीन @sreeleela14 के लिए डांस फ्लोर पर आग लगाने का समय आ गया है। रॉक स्टार @Thisisdsp का म्यूजिकल फ्लै5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज़ होगा।”किसिक” का म्यूजिक जाने माने रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद (DSP) द्वारा तैयार किया गया है, जो चार्ट-टॉपिंग हिट म्यूजिक देने के लिए पॉपुलर हैं। सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।

Related Articles

Back to top button