सीहोर में विशेष सफाई अभियान: नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कर रहे प्रयास, नपा अध्यक्ष बोले- सभी की भागीदारी जरूरी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Efforts Are Being Made To Make The City Clean And Beautiful, NAPA President Said Everyone’s Participation Is Necessary
सीहोर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर को स्वच्छ और सुंदर नगर बनाने के लिए हम सबको अपनी भागीदारी निभाना है। यह तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर इसके लिए प्रयास करेंगे। ये बात पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने कही। राकेश राय ने कहा कि युवा नेता और नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत ही चुस्त है।
त्योहार के दौरान पूरी सजगता से हमारे स्वच्छता मित्र साफ-सफाई कर रहे है। शहर की सफाई के लिए प्रत्येक नागरिक को अभियान में शामिल होना होगा। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन को भी सजग होने की जरूरत है।इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते नगर पालिका लंबे समय से क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चला रहा है।
इसके चलते रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाकर सड़कों को साफ किया जाता है। नगरपालिका की पूरी टीम शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अच्छी रैंकिग दिलाने के हर संभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर नगर पालिका के स्वास्थ्य सभापति मुकेश मेवाडा, पार्षद अजय पाल सिंह, आजम खान, आशीष पचौरी, राजेश परिहार, बंटू सोनी, पवन गुप्ता, बाबूलाल मेवाड़ा और राहुल त्यागी और बड़ी संख्या में स्वच्छता मित्र शामिल रहे।
Source link