Chhattisgarh

पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज

जांजगीर, 06 जनवरी । खेल से बच्चों का संपूर्ण विकास होना संभव हो पाता है शिक्षा एक माध्यम है परंतु यह माध्यम तभी कारगर होता है जब बच्चे का शारीरिक विकास सही तरीके से हो इसी विकास की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए शासन द्वारा समय-समय पर विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के लिए खेलों को प्रोत्साहन दिया जाता है।

पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में इसी कड़ी में आज शनिवार को अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। इस आयोजन की सबसे बड़ी खास बात यह थी कि इसमें रोचक खेलों को शामिल किया गया इन खेलों का मूल मकसद खेल के साथ-साथ भविष्य में रोजगार मूलक शिक्षा को प्रोत्साहन देना था। पहली कड़ी में विद्यालय के व्याख्याता एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक अनुराग तिवारी जी के नेतृत्व में 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वी और 10वीं के साथ-साथ सीनियर वर्ग से 11वीं और 12वीं के छात्रों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। अनुराग जी ने बच्चों की इस प्रतियोगिता को प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी के निर्देशानुसार दो भागों में बांटते हुए परिणामों की घोषणा की। इसके उपरांत गोला फेक प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के व्याख्याता अवधेश शर्मा जी के द्वारा किया गया शर्मा जी ने बच्चों को सर्वप्रथम गोला फेंकने की सही कला का प्रदर्शन करके उनका मार्गदर्शन किया और उसके उपरांत कक्षा 10वीं और 11वीं के छात्र समूह के बच्चों ने इसमें अपनी सहभागिता निभाई। प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के व्याख्याता उमेश चौबे जी एवं लोकपाल सिंह जी के साथ के के कश्यप जी के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में 9th से लेकर के 12वीं तक के बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं की अलग-अलग प्रतियोगिता रखी गई। सर्वप्रथम 10th की छात्राओं ने 9th की छात्राओं को कबड्डी प्रतियोगिता में परास्त किया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं के द्वारा अपने से सीनियर कक्षा 12वीं की छात्राओं को रोमांचक प्रतियोगिता में परास्त किया गया। इसी प्रकार से बालक वर्ग की प्रतियोगिता में कक्षा नवमी के छात्रों के द्वारा अविनाश यादव के नेतृत्व में कक्षा दसवीं के छात्रों को पराजित किया गया। प्रतियोगिता की दूसरी कड़ी में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने कक्षा 12वीं के छात्रों को दो मुकाबले में परास्त किया। विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती संगीता सिंह एवं काजल कहरा मैडम जी के द्वारा बच्चियों के लिए चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई और स्थान प्राप्त किया। बच्चों को इस प्रतियोगिता में बड़ा आनंद का अनुभव हुआ। इसके बाद विद्यालय के व्याख्याता श्री मकरम कमलाकर जी एवं महावीर विजर्सन सर जी के द्वारा विद्यालय में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई इसमें मांडवी कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा एवं चांदनी कक्षा 12वीं की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खेल प्रतियोगिता के बाद विद्यालय में एक लघु सेमिनार का आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर के व्याख्याता श्री अनीश देवांगन एवं श्री छेद राम बरेठ जी के द्वारा बच्चों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में भर्ती होने संबंधी अनेक टिप्स दिए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव जी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार करना था बच्चे यदि शारीरिक रूप से दक्ष होंगे तो निश्चित ही उनका मानसिक विकास होगा और हमारे आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्राम पंचायत कुटरा के गणमान्य नागरिकों का हम हृदय से धन्यवाद करते हैं।

Related Articles

Back to top button