बिलासपुर में खुद को बिल्डर बताकर कोरबा के ठग ने व्यापारियों ने की फ्रॉड की जमकर धुनाई, गुस्से में फाड़ दिए कपड़े

बिलासपुर। बिलासपुर में खुद को बिल्डर बताकर कोरबा के ठग ने 10 से ज्यादा व्यापारियों से करीब 20 लाख की ठगी की है। उसने फर्जी चेक थमाकर लाखों का सामान खरीद लिए। शिकायत पर जब पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, तब व्यापारियों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। व्यापारियों के हंगामा मचाने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कथित बिल्डर ठग की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, कोरबा निवासी उज्जवल विश्वास खुद को बिल्डर बताता है। उसकी पहचान जरहाभाठा स्थित दीपक इंटरप्राइजेस के संचालक विशाल पमनानी से हुई। वो ग्राहक बनकर उसके दुकान में पहुंचा था। 2 अगस्त को उज्जवल उनकी दुकान पर आया था। इस दौरान 89 हजार 400 रुपए का इलेक्ट्रिक सामान खरीदा। उसने ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा दिया। जब पेमेंट नहीं हुआ तो उसने अपने एचडीएफसी बैंक का चेक दे दिया। विशाल पमनानी ने जब चेक बैंक में लगाया, तो खाते में रकम न होने के कारण वह बाउंस हो गया। इसके बाद जब विशाल ने अन्य दुकानदारों से पता किया, तो उन्होंने बताया कि उज्जवल ने सिर्फ उनसे ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य कई नामी दुकान संचालकों को भी ठगा है।




