Chhattisgarh

अनोखे तरीके से मतदाताओं को रिझा रहे है सुरेन्द्र यादवजांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत मुनुंद के है सरपंच पद के प्रत्याशी

जांजगीर चांपा, 17 फरवरी ।जिले के ग्राम पंचायत मुनुंद में सरपंच पद के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव अपने खास तरीके के चुनाव प्रचार के लिए चर्चे में है, मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी जहां कई तरह के संसाधनों का प्रयोग करते हैं तो वहीं सुरेन्द्र भी अपने खास तरीके से ग्रामीणों को अपने पक्ष में मतदान करने रिझा रहे हैं सुरेंद्र प्रतिदिन अपने घर से कर नापते हुए मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं और उनसे अपने लिए समर्थन मांग रहे है।

ग्रामीणों को भी उनका यह नायब तरीका काफी पसंद आ रहा है सुरेन्द्र की यह तरकीब क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई है, सुरेन्द्र 2005 में भी चुनाव लड़ चुके हैं पर वे उस चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से चुनाव हार गए थे, गौरतलब हैं कि ग्राम पंचायत मुनुंद में त्रि स्तरीय पंचायत चुनावो के दूसरे चरण में मतदान 20 फरवरी को होंगे,देखना दिलचस्प होगा कि सुरेन्द्र के इस तरीके से ग्रामीण कितने प्रभावित होते है और उनके पक्ष में मतदान करते है या नहीं।

Related Articles

Back to top button