Chhattisgarh

पड़ोसी का कत्ल कर अपने ऑफिस में दफना दिया, 5 माह बाद लापता शख्स की मिली लाश; प्रथम दृष्टिया अवैध संबंध का मामला

आरोपी और मृतक

महासमुंद। पड़ोसी की हत्या कर अपने ऑफिस में गड्ढा खोदकर कर दफनाने का मामला समाने आया है. घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. दरअसल कोतवाली पुलिस को 14 दिसबंर से लापता यूपेश चन्द्राकर उम्र 41 वर्ष निवासी बिरकोनी के संदर्भ में जानकारी मिली. पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी मुकुंद त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और सारा माजरा सामने आया.


आरोपी मुकुंद ने पुलिस को बताया कि यूपेश चन्द्राकर की हत्या की और अपने ऑफिस के एक कमरे में 5 फुट गड्ढा खोदकर दफना दिया था. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर लोहानी बिल्डिंग के ऑफिस से लाश बरामद की और मृतक के भाई ने उसकी शिनाख्त कराई. मृतक की बॉडी 40 प्रतिशत डिकंपोज हो चुकी है. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर बॉडी को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

कोतवाली प्रभारी टीआई ने बताया कि मृतक खेती किसानी व फर्शी खदान चलाता था. मृतक अपनी पत्नी के साथ नवबंर 2023 में बिरकोनी से महासमुंद आकर क्लबपारा में रहता था. उसके पड़ोस में आरोपी मुकुंद त्रिपाठी रहता था. मुकुंद त्रिपाठी किराए पर लोहानी बिल्डिंग में अपना आफिस बनाकर रखा था. मुकुंद ज्योतिष का काम करता है. मुकुंद व मृतक यूपेश में अक्सर विवाद होता था. 8 दिसंबर से मृतक लापता था, जिसकी लापता की रिपोर्ट परिजनों ने 14 दिसंबर को कोतवाली पुलिस में की थी. पुलिस प्रथम दृष्टिया अवैध संबंध का मामला मानकर आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद खुलासा करने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button