DGP ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट: झूठा मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने को लेकर थाना प्रभारी समेत अन्य 13 के खिलाफ हुई थी शिकायत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narsinghpur
  • There Was A Complaint Against 13 Others Including The Station In charge For Arresting Them For Registering A False Case.

नरसिंहपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नरसिंहपुर के अभिषेक राय (38 वर्ष) निवासी रामवार्ड कंदेली ने थाना प्रभारी अमित दाणी सहित करीब 13 लोगों के विरुद्ध शिकायत की थी। जिसमें पीड़ित पर झूठा प्रकरण दर्ज करने, गिरफ्तार करने और गिरफ्तारी के दौरान अवैध रूप से मोबाइल का संपूर्ण डाटा और सबूत नष्ट किए जाने का आरोप हैं। इतना नहीं पीड़ित ने जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो गलत तरीके से सीएम हेल्पलाइन में उसकी शिकायत को भी बंद करा दिया गया।

झूठी FIR दर्ज करने और CM हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत को दबावपूर्वक बंद कराने आदि आरोपों पर कोतवाली के पूर्व टीआई व अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच चल रही है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी पत्र इनके विरुद्ध की गई थी शिकायत के अनुसार सात दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश आईजी जबलपुर जोन को दिए गए हैं।

यह है मामला

कोतवाली में पदस्थ रहे और वर्तमान में गोटेगांव के टीआई अमित दाणी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने एक युवक पर झूठा मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने, मोबाइल का डाटा डिलीट करने की शिकायत पर शिकायतकर्ता अभिषेक राय ने अमित कुमार दाणी तत्कालीन थाना प्रभारी कोतवाली, मनीष मरावी उपनिरीक्षक विश्राम उपनिरीक्षक, रामरतन सोनी उप निरीक्षक, गजराज सिंह उप निरीक्षक, राकेश राय, राधेश्याम राय पुत्र दयाराम राय सरपंच डोंगरगांव नर्मदा ग्राम पंचायत, राजू उर्फ राजेंद्र उदैनिया, तेजमल पटेल, राकेश पटेल, सूरज चौधरी, मुनीम पटेल, प्रीतम पटेल के विरुद्ध पुलिस महानिदेशक से शिकायत की थी।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय से पुलिस महा निरीक्षक जबलपुर जोन को शिकायत की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रकरण एडीजी मॉनिट का है इसलिए प्राथमिकता के आधार पर 7 दिन में जांच कर प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को भेजा जाए और पुलिस महानिदेशक को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए। बताया जा रहा है जल्द प्रतिवेदन सौंपा जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button