चोरी गया मोबाइल पाकर खिले चेहरे: किसी का चोर ने चुराया तो किसी का गलती से छूटा, SP ने मोबाइल दिया तो चेहरे पर आई मुस्कान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Morena
  • If Someone Stole Someone’s Thief, Then Someone Left By Mistake, If The SP Gave The Mobile Then The Smile Came On The Face

मुरैना17 मिनट पहले

मुरैना की सायबर सेल ने 220 मोबाइलों को ट्रेस कर उन्हें जब्त किया है। ये वह मोबाइल हैं जो चोरों या झपटमारों ने राहगीरों से चुराए थे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने मीडिया के सामने इन मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस सौंपा तो उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। बता दें, कि यह मोबाइल पिछले तीन वर्षों में मुरैना जिले से चुराए गए थे। इनकी रिपोर्ट अलग-अलग थानों में की गई थी। इनकी मोबाइलों की कीमत 55 लाख रुपए है। सायबर सेल मुरैना के प्रभारी सचिन पटेल ने मेहनत करके इन मोबाइलों को इनके आईपी एड्रेस पर जाकर ट्रेस किया और चोरों से यह मोबाइल जब्त किए हैं।

जब्त मोबाइलों के साथ एसपी बागरी व सचिन पटेल

जब्त मोबाइलों के साथ एसपी बागरी व सचिन पटेल

अलग-अलग प्रदेशों से जब्त किए मोबाइल
बता दें, कि इनमें से कई मोबाइल तो देश के अन्य प्रदेशों से जब्त किए गए हैं। ट्रेन व बसों में इनको पार किया गया था तथा चोर इन्हें लेकर अन्य प्रदेशों में चले गए थे लेकिन सायबर सेल ने इनको वहां से जब्त किया तथा चोरों को भी हवालात की हवा खिलाई।
उम्मीद नहीं थी, वापस मिलने की
मोबाइल वापस पाने वाले हितग्राहियों ने बताया कि उन्हे चोरी हुआ मोबाइल वापस मिलने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। मोबाइल वापस पाकर उन्होंने मुरैना पुलिस व सायबर सेल को धन्यवाद दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button