अंडर-15 क्रिकेट कंप्टीशन में जीता खरगोन;कलेक्टर ने भी लगाए चौके: विधायक ने विजेताओं को किया सम्मानित, खरगोन रहा उपविजेता

[ad_1]
खरगोन9 घंटे पहले
शहर में आयोजित अंडर 15 लेदर बाल क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच रविवार को खरगोन और खंडवा के टीम के बीच खेला गया। दो दिनों तक चले फायनल मुकाबले का अंतिम मैच रविवार को हुआ। जिसमें फाइनल मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए खरगोन टीम ने जीत दर्ज की।
रविवार को हुए अंडर 15 लेदर बाल किर्केट स्पर्धा के फाइनल मैच में विधायक रवि जोशी कलेक्टर कुमार पुरुषोतम ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरुस्कार दिया। इस अवसर पर idca उपाध्यक्ष मनोज रघुवंशी, dca सचिव मन्नु गोस्वामी, एडवोकेट रविंद्र यादव, सन्तोष पाटीदार, मोहन परमार कुणाल दांगी, बबलु दांगी, नवीन जोशी,दिलीप शर्मा, राधेश्याम पाटीदार निरंजल पाल सहित dca एवम sssg के साथी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी मैदान पर बल्लेबाजी की। इस दौरान कलेक्टर ने चौके भी लगाए।
पटेल की घातक गेंदबाजी से खरगोन जिले को विजेता का खिताब
आईडीसीए के तत्वधान में खरगोन शहर में आयोजीत अंतर जिला अंडर-15 क्रिकेट स्पर्धा के अंतर्गत रविवार को खंडवा और खरगोन जिले की टीम के बीच खेले जा रहे 2 दिवसीय फाइनल मैच में खंडवा ने शनिवार के स्कोर 10 ओवरों में तीन विकेट पर 22 रनों से आगे खेलते हुए रविवार को 92 रन बनाकर सभी विकेट खो दिया। खरगोन को 224 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त प्राप्त की। मीत मेघनि 31 रनो का योगदान दिया। गौतम पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट, आशुतोष पाल ने 2 व सार्थक ने 1 विकेट लिया। जवाब में खरगोन ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 26 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की और खंडवा के समक्ष 352 रनों का लक्ष्य दिया। राहुल यादव ने 64 रन व पार्थ ने 37 रन बनाये। खंडवा अपनी दूसरी पारी मे 61 रनों पर सिमट गई और फायनल मैच 290 रनों से हार गई।
गौतम पटेल ने 6 विकेट लिए। इस तरह खरगोन ने यह मैच जीतकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। मैन ऑफ मैच व सर्वश्रेष्ठ बॉलर गौतम पटेल, सीरीज खुश बिरला व बल्लेबाज ऋषभ मंडलोई रहे। मैच के अंपायर इंदौर के अमोल गुप्टे व विजय लंभते स्कोरर भावेश पंडित तथा मैच पर्यक्षक सुधीर रसाल थे।
Source link